Advertisement
चाईबासा-हाता व हाता-तिरिंग सड़क होगी एनएच-220
जमशेदपुर: देश के सभी क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है. राज्य सरकार की अनुशंसा पर चाईबासा से हाता और हाता से तिरिंग (ओड़िशा सीमा) सड़क नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के हवाले कर दिया गया है. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 220 के नाम […]
जमशेदपुर: देश के सभी क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है. राज्य सरकार की अनुशंसा पर चाईबासा से हाता और हाता से तिरिंग (ओड़िशा सीमा) सड़क नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के हवाले कर दिया गया है. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 220 के नाम से जाना जायेगा. एनएचएआइ ने इस सड़क को अपने अधीन लेने संबंधी पत्र हाल में भेजा है. बताया जाता है कि हाता से तिरंग सड़क एनएच के हवाले हो चुका है, जबकि चाईबासा से हाता सड़क को एनएच के अधीन लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अगले सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
यह सड़क ओड़िशा से सीधे चाईबासा को जोड़ेगी. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. विभिन्न क्षेत्रों से इसी सड़क के रास्ते आयरन ओर समेत खनिज संपदा लाया जाता है. एनएचएआइ की ओर से इस सड़क का ट्रैफिक सेंसस कराया गया था. इसके आधार पर एनएचएआइ ने दोनों सड़क को टेकओवर कर लिया. अब इसका मेंटेनेंस से लेकर सभी कार्य एनएचएआइ देखेगी. इससे पहले पथ निर्माण विभाग इसकी देखरेख करता था.
हाता-तिरिंग ट्रांसफर हो चुका : अधीक्षण अभियंता.पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार राणा ने बताया कि हाता-तिरिंग सड़क एनएच के अधीन हो गयी है. इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले ब्लैक लिस्टेड होंगे
पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार राणा ने सड़क निर्माण में लगे संवेदकों और विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा गया है कि अगर गुणवत्ता से खिलवाड़ करने पर संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड किया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement