कोल्हान श्रमिक युवा संघ की बैठकफोटो26 केबीआर 2 – बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान में होने वाली चतुर्थ व तृतीय श्रेणी की बहाली में अगर चाईबासा जिले के बेरोजगारों की उपेक्षा की गयी एवं कॉल लेटर सभी को नहीं भेजा गया, तो दोनों खदानों से लौह-अयस्क का एक भी टुकड़ा बाहर ले जाने नहीं दिया जायेगा. उक्त निर्णय कोल्हान श्रमिक युवा संघ के अध्यक्ष आशीष कुदादा की अध्यक्षता में आधा दर्जन से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक में लिया गया. आशीष कुदादा ने कहा कि सेल प्रबंधन सिर्फ किरीबुरू क्षेत्र के बेरोजगारों को ही स्थानीय नहीं माने. वरन जिले के तमाम बेरोजगारों को कॉल लेटर भेजे. जिले से बाहर वाले को कॉल किया गया तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार मौखिक लिया जाना चाहिए एवं केंद्र किरीबुरू ही होना चाहिए. पिछले दिनों प्रबंधन द्वारा भेजे गये कॉल लेटर में भारी अनियमितता पायी गयी एवं जिले के बेरोजगारों व भूमि पुत्रों को नजरअंदाज किया गया था. इसमें नियोजन कार्यालय की भी भूमिका संदिग्ध थी. प्रबंधन से आर-पास की लड़ाई लड़ी जायेगी. इस लड़ाई में तमाम जन प्रतिनिधियों व संगठन को आमंत्रित किया जायेगा. जल्द ही विशाल जुलूस व प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जायेगा. इस बैठक में बामिया मांझी, भगवान सिंकु, राजेश शांडिल्य, लक्ष्मी नारायण गागराई, विजय सामड, जमशेद बानरा, चुंबरू चांपिया समेत दर्जनों उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाहर वाले को कॉल किया गया तो अंजाम बुरा होगा
कोल्हान श्रमिक युवा संघ की बैठकफोटो26 केबीआर 2 – बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान में होने वाली चतुर्थ व तृतीय श्रेणी की बहाली में अगर चाईबासा जिले के बेरोजगारों की उपेक्षा की गयी एवं कॉल लेटर सभी को नहीं भेजा गया, तो दोनों खदानों से लौह-अयस्क का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement