25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थापक दिवस पर शुरू होंगी तीन बड़ी सुविधाएं

वेस्टर्न कोरिडोर पूरा होगा शहर की सात बड़ी सड़कें हो गयी चौड़ी टीएमएच में शुरू होगा कैथ लैब जमशेदपुर : तीन मार्च को जमशेदपुर शहर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस पर शहर में तीन बड़ी सुविधाएं शुरू की जायेंगी. इन सुविधाओं से आम लोगों के जीवन की परेशानियां कम होंगी. कुछ घंटों में […]

वेस्टर्न कोरिडोर पूरा होगा शहर की सात बड़ी सड़कें हो गयी चौड़ी टीएमएच में शुरू होगा कैथ लैब
जमशेदपुर : तीन मार्च को जमशेदपुर शहर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस पर शहर में तीन बड़ी सुविधाएं शुरू की जायेंगी. इन सुविधाओं से आम लोगों के जीवन की परेशानियां कम होंगी.
कुछ घंटों में लग गया घास. सीएच एरिया के सड़क के बीचोबीच वाले इलाके में जुस्को की ओर से रेडीमेड घास मिट्टी के ढेर पर लगाया गया है जिससे चारों तरफ हरियाली नजर आ रही है. गार्डेनिंग विभाग की ओर से घास को स्थायी तौर पर लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
वेस्टर्न कोरिडोर में 150 करोड़ रुपये की लागत से करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है. इस साल थर्ड मार्च से पूर्व यह पूरा हो जायेगा. इस दिन इसका उद्घाटन होने की संभावना है. इस मार्ग से होकर बड़ी गाड़ियां साकची से होते हुए सीधे गम्हरिया की ओर निकल जायेगीं.
शहर की सीएच एरिया, बिष्टुपुर, साकची की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. 28 फरवरी तक इसे पूरा कर लेने की योजना है. संस्थापक दिवस तक सभी सड़कें दुरुस्त हो जाने से शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही नया बदलाव का एहसास हो होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें