जमशेदपुर: शहर के रेस्टोरेंट मालिक ग्राहकों से केंद्रीय सर्विस टैक्स और सेल्स टैक्स के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं, लेकिन सरकारी खाता में टैक्स जमा तक नहीं कराये जा रहे हैं.
इसकी मुख्य वजह यह है कि केंद्रीय सर्विस टैक्स और सेल्स टैक्स के वैट के तहत कई रेस्टोरेंट रजिस्टर्ड नहीं हैं. ये पूरे पैसे रेस्टोरेंट मालिकों की जेंब में जा रहे हैं.
यही नहीं, जो रेस्टोरेंट सेल्स टैक्स और सेंट्रल सर्विस टैक्स के तहत रजिस्टर्ड हैं, वे भी गलत तरीके से ग्राहकों से ज्यादा टैक्स वसूल रहे हैं और इसकी कुछ राशि ही सरकारी खजाने में डाल रहे हैं. यह टैक्स की बड़ी चोरी है, जिसको रोकने के लिए सेल्स टैक्स और सेंट्रल सर्विस टैक्स विभाग की ओर से कोई कदम तक नहीं उठाया जा रहा है.