उन्होंने कहा कि ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों के लिए वे विशेष सोच रखते हैं. अभी तो उन्होंने कार्यभाल संभाला है तथा समय के साथ इस पर विशेष बल देंगे.
Advertisement
पुलिस उपनिरीक्षक का पदभार संभालने के बाद आरके धान ने कहा, पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगी
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता बढ़ायी जायेगी, ताकि कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा सके. रविवार को कोल्हान क्षेत्र के नये पुलिस उपनिरीक्षक का पदभार संभालने के बाद आरके धान ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों के लिए […]
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता बढ़ायी जायेगी, ताकि कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा सके. रविवार को कोल्हान क्षेत्र के नये पुलिस उपनिरीक्षक का पदभार संभालने के बाद आरके धान ने यह बात कही.
कार्य अनुभव का करेंगे उपयोग. नक्सली क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव उन्हें यहां भी मिलेगा. पलामू की तरह कोल्हान में भी नक्सली समस्या एक जैसी है. समस्या चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन इससे कड़ाई से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा पुलिस हेडक्वार्टर से मिलने वाले दिशा निर्देश को लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए उनके अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. मौके पर उनके साथ पश्चिम सिंहभूम के पूर्व एसपी नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे. सूचना योग्य है कि आरके धान 1999 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे पलामू के डीआइजी थे. एसपी के रूप में वे लातेहार, पलामू, गिरिडीह, धनबाद, विजिलेंस तथा जैप वन के कमांडेंट के रूप में काम कर चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement