Advertisement
खिड़की में नहीं थी जाली मेडिकल किट भी नदारद
परिवहन विभाग व पुलिस ने चलाया जांच अभियान,13 स्कूली वाहन जब्त जमशेदपुर : जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को स्कूली वाहनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोडिंग के कारण 13 वाहनों को जब्त कर साकची थाने में रखा गया. वहीं राजेंद्र विद्यालय के समीप दो स्कूली बस को पकड़ा गया. बस […]
परिवहन विभाग व पुलिस ने चलाया जांच अभियान,13 स्कूली वाहन जब्त
जमशेदपुर : जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को स्कूली वाहनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोडिंग के कारण 13 वाहनों को जब्त कर साकची थाने में रखा गया. वहीं राजेंद्र विद्यालय के समीप दो स्कूली बस को पकड़ा गया. बस की खिड़कियों में जाली और फस्र्ट एड की सुविधा नहीं थी. बस में क्षमता से अधिक बच्चे थे. इसकी खिड़की पर काला शीशा लगा हुआ था. बस की परमिट भी नहीं था.
बसों में काला शीशा और खिड़की में जाली नहीं होने पर एक हजार, फस्र्ट एड नहीं रखने पर दो हजार, ओवरलोड के लिए दो हजार और परमिट नहीं रहने के लिए ढ़ाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जांच अभियान चलते ही स्कूली वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
ड्राइविंग सीट पर बैठे थे बच्चे : जांच के दौरान कई ऑटो में ड्राइविंग सीट और वैन के पीछे बच्चे बैठे मिले. ऐसे चालकों पर दो हजार रुपया जुर्माना लगाया गया. जब्त की गयी मारुति वैन और सूमो कमर्शियल नहीं होने के कारण जुर्माना लगाया गया.
ज्ञात हो कि वाहन छुड़ाने के दौरान लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement