23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी इंद्रजीत महथा के आने से सुधरेगा सरायकेला : सिंह

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहदलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कांचन सिंह व सक्रिय सदस्य पद्यलोचन सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि एक बार फिर एसपी इंद्रजीत महथा के आ जाने से सरायकेला-खरसावां जिला स्तर में अपराध नियंत्रण होगा. पूर्व उपाध्यक्ष कांचन सिंह ने कहा कि चांडिल अनुमंडल के […]

फोटो हैप्रतिनिधि, नीमडीहदलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कांचन सिंह व सक्रिय सदस्य पद्यलोचन सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि एक बार फिर एसपी इंद्रजीत महथा के आ जाने से सरायकेला-खरसावां जिला स्तर में अपराध नियंत्रण होगा. पूर्व उपाध्यक्ष कांचन सिंह ने कहा कि चांडिल अनुमंडल के नीमडीह, चांडिल व चौका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. विगत कुछ वर्ष पहले इन क्षेत्रों में नक्सलियों ने कोहराम मचाया हुआ था. इससे ग्रामीण भयभीत जीवन यापन करते थे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ नीमडीह, चांडिल, बोड़ाम व पटमदा के ग्रामीणों ने एकजुट होकर नक्सलियों के खिलाफ होकर दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति का गठन किया. पद्यलोचन सिंह ने कहा कि एसपी इंद्रजीत महथा जब सरायकेला के एसपी थे, तब दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति को काफी सहयोग किया था. उन्होंने कहा कि पुन: एक बार इंद्रजीत महथा के आ जाने से जिला स्तर पर अपराध, अवैध कालाबाजारी पर रोक लगेगी और समाज काफी हद तक सुधरेगा. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत महथा के सरायकेला-खरसावां का पुलिस अधीक्षक बनने से दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति ने हार्दिक बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें