जमशेदपुर: जमशेदपुर अंचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानगो अक्षेस क्षेत्र में सरकारी भूमि एवं वन भूमि पर फ्लैट बनाने और उसकी रजिस्ट्री कराने के मामले की नये सिरे से जांच होगी.
उपायुक्त ने पूरे मामले की गहन जांच कराने और गलत तरीके से रजिस्ट्री कैसे हुई है, इसकी पूरी तफ्तीश से जांच करने को कहा गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने इसकी जांच करने के लिए जमशेदपुर के अंचलाधिकारी प्रभात भूषण को जिम्मा सौंपा है और तत्काल रिपोर्ट कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है. इसको लेकर रजिस्ट्रार को कहा गया है कि वे इस पूरे मामले में सीओ का सहयोग करें और सारे दस्तावेज उपलब्ध करायें. गौरतलब है कि 12 जुलाई को आंतरिक संसाधन की बैठक में जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया था कि जमशेदपुर अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि एवं वन भूमि के कतिपय खाता, प्लांट की भूमि में निबंधन हुआ है.
क्या है पूरा मामला
मानगो अक्षेस एरिया में तमाम ऐसी जमीन हैं जिनका नक्शा पारित करने और बिल्डिंग सही तरीके से बना है या नहीं, उसकी जवाबदेही वाली संस्था मानगो नोटिफाइड एरिया कमेटी के लोगों ने भी काफी आगे बढ़कर काम किया है.
वार्ड नंबर आठ के अधीन आने वाले खाता नंबर 1849, वार्ड नंबर 9 के अधीन आने वाले खाता नंबर 908 और वार्ड नंबर 10 के अधीन आने वाले खाता संख्या 724, 725, 726 और 727 खाता नंबर पर भी भवनों और फ्लैट को बनाने का नक्शा भी पारित किया गया और इसको रोकने का किसी ने नाम नहीं लिया. यहीं नहीं, रजिस्ट्री विभाग ने इसकी रजिस्ट्री भी कर दी है. इसमें करीब 40 हजार प्लॉट है, जिस पर काफी संख्या में फ्लैट बना दिये गये हैं.