जमशेदपुर: टाटा स्टील ने जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) को लेकर इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के साथ समझौता किया है. जहां भी रॉ मैटेरियल का उत्खनन होता है, वहां की धरती को फिर से इस्तेमाल लायक बनाने की दिशा में काम करने के लिए टाटा स्टील और उक्त संस्था साथ काम करेगी. इसके तहत खदान वाले क्षेत्रों का दौरा कर जैव विविधता पर जानकारी ली जायेगी व मॉनीटरिंग की जायेगी.
इसके लिए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने टास्क फोर्स और स्टीयरिंग कमेटी बनायी है. दो वर्षो के लिए बनी यह टास्क फोर्स उक्त संस्था के साथ खनिज संपदा वाले स्थानों को विकसित करने के लिए काम करेगी. इसके लिए चीफ कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी शुभेंजीत चौधरी को लीडर बनाया गया है.
टास्क फोर्स
पंकज कुमार सतीजा, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक बेहरा, केसी दास, अंकन मित्र, विनायक नरसिंग राव देशपांडे, राजू अग्रवाल, मुकेश कुमार प्रसाद, अमित कुमार अग्रवाल स्टीयरिंग कमेटी त्न चेयरमैन-पार्थो सेनगुप्ता, वीपी, रॉ मैटेरियल; संजय कुमार सिंह, संजय राजोरिया, डीबी सुंदर रामम, संजय पटनायक, एमसी थॉमस, चाणक्य चौधरी, शुभनंद मुकेश, शुभेंजीत चौधरी (संयोजक).