21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पर्श व समाज कल्याण विभाग साथ मनायेगा महिला दिवस

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के मुद्दे को खुले मंच पर लाने का प्रयास करते हुए स्पर्श (कामकाजी महिला छात्रावास) एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 18 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. यह निर्णय समाज कल्याण विभाग में सोमवार को आयोजित बैठक में […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के मुद्दे को खुले मंच पर लाने का प्रयास करते हुए स्पर्श (कामकाजी महिला छात्रावास) एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 18 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. यह निर्णय समाज कल्याण विभाग में सोमवार को आयोजित बैठक में लिया गया. समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, स्पर्श के सचिव अमरेश अनीश व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने सेमिनार पर चर्चा की. श्रीमती मिश्रा ने कहा कि 18 मार्च को समाज कल्याण दिवस भी है. इस दौरान महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. सेमिनार में एक्सपर्ट भी बुलाये जाएंगे. स्पर्श के सचिव ने बताया कि हर साल स्पर्श द्वारा नारीशक्ति सम्मान दिया जाता है. इस साल भी महिलाओं के लिए जिले स्तर पर काम रही महिला को यह सम्मान दिया जायेगा. आयोजन स्थल एक्सएलआरआइ को रखने का विचार हुआ. स्पर्श में शॉर्ट स्टे होम की हो सकती है शुरुआत : बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा शॉर्ट स्टे चाइल्ड होम के लिए स्पर्श का विजिट किया गया है. जिसे उपयुक्त पाये जाने की रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी है. समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बताया कि कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में समय लग रहा है. प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. अगर 18 मार्च के पहले यह पूरी हो जाती है तो शॉर्ट स्टे चाइल्ड होम की शुरुआत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें