18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : आदित्यपुर से टिकट दलाल पकड़ाया (फोटो कुमार आनंद )

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर सीआइबी टीम ने सोमवार कोआदित्यपुर स्टेशन पर छापेमारी कर काउंटर के समीप तत्काल टिकट की दलाली के आरोप में रवीद्र पासवान को गिरफ्तार किया. पूर्वाह्न 11 बजे दलाल के पास से हटिया- यशवंतपुर का तत्काल टिकट, दो भरे हुए फॉर्म और दो खाली फॉर्म, 890 रुपये नकद बरामद किया. इस वर्ष सीआइबी […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर सीआइबी टीम ने सोमवार कोआदित्यपुर स्टेशन पर छापेमारी कर काउंटर के समीप तत्काल टिकट की दलाली के आरोप में रवीद्र पासवान को गिरफ्तार किया. पूर्वाह्न 11 बजे दलाल के पास से हटिया- यशवंतपुर का तत्काल टिकट, दो भरे हुए फॉर्म और दो खाली फॉर्म, 890 रुपये नकद बरामद किया. इस वर्ष सीआइबी टीम ने पहला दलाल पकड़ा है, जबकि 2014 में तीन दलाल पकड़ा था.छापेमारी में मौजूद थे : टाटानगर सीआइबी इंस्पेक्टर एके सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, कमल दास, अरविंद समेत अन्य.टाटानगर मॉडल स्टेशन पर मिल्क पार्लर खुलाजमशेदपुर. सोमवार को टाटानगर मॉडल स्टेशन पर अमूल ब्रांड का तीन मिल्क पार्लर खोला गया. इसका उदघाटन स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा ने किया.दपू रेलवे के नये सीओएम ने पदभार ग्रहण कियाजमशेदपुर. दपू रेलवे में नये चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) अवरीश कुमार गुप्ता ने सोमवार को योगदान देकर पदभार ग्रहण किया.सीसीएम का स्थानांतरणजमशेदपुर. दपू रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) सुचित्रो कुमार दास का ईस्टन रेलवे में स्थानांतरण हो गया. सोमवार को श्री दास ईस्टन रेलवे चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें