-नये चेहरे सामने आयेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर जो निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है, उसके आधार पर कई बड़े नेता चुनाव में मुश्किल में फंस जायेंगे, जबकि कई नये चेहरे सामने आ सकते हैं. निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कई तरह की आपत्ति भी आ सकती है. बताया जाता है कि कई ऐसे विभाग हैं, जहां अध्यक्ष या महामंत्री पद के दावेदार हैं. उनके विभाग में पहले एक साथ होने से वे जीत जाया करते थे. पहले वोटर एक वोट के अलावा अपनी दूसरी प्राथमिकता का वोट भी दूसरे को दे देते थे. लेकिन इस बार एक वोटर को एक ही वोट देना है. ऐसे में वोटरों के पास दूसरा कोई विकल्प शेष नहीं रह जायेगा. हर प्रत्याशी के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण हुआअब हर प्रत्याशी के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण हो गया है.पिछले चुनाव के मुकाबले यह चुनाव चुनौतीपूर्ण होगा. इसको लेकर संभावित प्रत्याशी अभी से दबाव महसूस कर रहे हैं.महिला या एनएस को आरक्षण नहींचुनाव में इस बार महिला या एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के लिए एक भी सीट का निर्धारण नहीं किया गया है. 214 में से एक भी सीट आरक्षित नहीं है. महिला और एनएस ग्रेड कर्मचारियों ने आरक्षण देने की मांग की थी.
Advertisement
कई बड़े नेताओं को होगी परेशानी
-नये चेहरे सामने आयेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर जो निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है, उसके आधार पर कई बड़े नेता चुनाव में मुश्किल में फंस जायेंगे, जबकि कई नये चेहरे सामने आ सकते हैं. निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कई तरह की आपत्ति भी आ सकती है. बताया जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement