जमशेदपुर: टाटा स्टील के निबंधित श्रमिक पुत्रों ने सोमवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक का आवास घेरने का प्रयास किया. इलाके में पुलिस की तैनाती व तगड़ा सुरक्षा इंतजाम होने के कारण वे एमडी हाउस के गेट तक नहीं पहुंच सके. निबंधित पुत्रों ने सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए नौकरी की मांग की. इस दौरान टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय ने कहा कि निबंधितों को ट्रेनिंग देकर तत्काल नौकरी दी जाये. बहाली नहीं हुई तो वे लोग आत्मदाह करेंगे.
निबंधितों में दिखा बिखराव
निबंधितों में बिखराव दिखा. इस आंदोलन में कई निबंधित पुत्र शामिल नहीं हुए. उन्होंने इसे बेवजह का आंदोलन करार देकर यूनियन पर ही दबाव बनाने का फैसला लिया. वहीं, निबंधित अरुण आचार्या ने कहा कि यह मोहन पांडेय का निजी आंदोलन था. संघ को इससे कोई मतलब नहीं है. इस आंदोलन के लिए संघ की कोई बैठक भी नहीं हुई और न ही सहमति ली गयी.