जमशेदपुर: बागबेड़ा और आस-पास की 21 पंचायतों में जलापूर्ति होने में अभी और विलंब हो सकता है. सरकार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए नये सिरे से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर रहा है. डीपीआर विभाग से अनुमति मिलने के बाद वल्र्ड बैंक के पास अनुमति के लिए भेजी जायेगी. यहां बता दें कि इस जलापूर्ति के लिए अब तक तीन वर्ष में पांच बार डीपीआर बनायी जा चुकी थी.
इस बार छठी बार बनायी जा रही है. पहले तीन बार बनी डीपीआर में प्राथमिक स्तर पर कई त्रुटियां थीं, जिसे राज्य सरकार स्तर पर पकड़ी गयी और उसे ठीक किया गया.
इसके बाद घाघीडीह समेत आस-पास की पांच पंचायतों को डीपीआर में जोड़ा गया. इसी तरह स्वर्णरेखा से पानी पाइप बिछाने को लेकर इसमें सुधार किया गया. इसके बाद वर्ल्ड बैंक भेजा गया था. मगर उसमें फिर त्रुटियां मिलीं. इसलिए छठी बार उसे सुधार कर विश्व बैंक के पास भेजी जायेगी, ताकि वहां से स्वीकृति मिले सके.