जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स पर चल रही बहाली का शुक्रवार को पारा मेडिकल के विद्यार्थियों ने जमकर विरोध किया. विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन में बैठकर सुबह 11.30 बजे से शाम पांच बजे तक अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी को बंधक बनाकर हंगामा किया. बहाली के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को जबरन रूम से निकाला गया. […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स पर चल रही बहाली का शुक्रवार को पारा मेडिकल के विद्यार्थियों ने जमकर विरोध किया. विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन में बैठकर सुबह 11.30 बजे से शाम पांच बजे तक अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी को बंधक बनाकर हंगामा किया.
बहाली के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को जबरन रूम से निकाला गया. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं अभ्यर्थियों के पेपर जांच कर रहे अस्पताल के डॉक्टरों को वहां से भगा दिया. इस दौरान छात्रों ने आर्थो वार्ड में जमकर उत्पात मचाया. पारामेडिकल के छात्र आउट सोर्स से बहाली को रोकने की मांग कर रहे थे.
विरोध कर रहे छात्र अस्पताल अधीक्षक की कार के सामने लेट गये. डॉ आरवाइ चौधरी ने मामले की लिखित व मौखिक जानकारी उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी. एसडीओ प्रेमरंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता कुमारी को अस्पताल भेजा. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे बात सुनने को तैयार नहीं हुए. मामला बिगड़ता देख साकची पुलिस ने छात्रों को हटाया. पुलिस सुरक्षा में अस्पताल अधीक्षक को घर पहुंचाया गया. मामले को तूल पकड़ता देख एसडीओ ने फोन से छात्रों को आश्वस्त किया कि चार दिनों तक बहाली नहीं होगी. इसके बाद छात्र शांत हुए.
अधीक्षक ने उपायुक्त सहित अन्य को लिखा पत्र
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ, कॉलेज के प्राचार्य, प्रधान सचिव, थाना प्रभारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों को घटना की लिखित जानकारी दी. डॉ चौधरी ने पत्र में बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश पर अस्पताल में आउट सोर्स पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. 100 से अधिक पारामेडिकल स्टाफ ने बहाली का विरोध करते हुए अस्पताल का कार्य बाधित किया. इसके कारण दिन भर विधि व्यवस्था खराब रही. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. डॉ चौधरी ने पारा मेडिकल स्टाफ राम वृक्ष महतो, अजय कुमार, अमित सेन, राजेंद्र कुमार के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत की है.