रेलवे में बहाली के पैटर्न में होगा बदलावपहली बार होगी ऑन लाइन परीक्षाअबतक गु्रप डी, सी व बी की परीक्षा होती थी मैनुअलअब आरबीबी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में बहाली के लिए अब ऑन लाइन परीक्षा होगी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से अब तक मैन्युअल परीक्षा ली जा रही थी. इसे रेलवे बंद करने जा रही है. बैंक (आरबीपीएस), कैट व मेडिकल (एमडी) की तर्ज पर रेलवे भी ऑन लाइन आवेदन भरने, परीक्षा लेने, उत्तर पुस्तिका की जांच करने, रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगी. सिस्टम फूल प्रूफ रहे, इसके लिए रेलवे सॉफ्टवेयर विकसित कर रही है. बताया जाता है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर यह काम आगे बढ़ाया गया है. रेलवे ऑन लाइन परीक्षा शुरू करने के लिए आइटी विशेषज्ञों से राय भी लेगी. यह क्यों कदम उठाया जा रहा हैइससे टाइम फ्रेम में रेलवे में ग्रुप डी, सी व बी श्रेणी की बहाली हो सकेगी. मैन्युअल प्रक्रिया में काफी समय लगता है. ऑन लाइन परीक्षा से उम्मीदवार को काफी सहूलियत होगी. कम समय लगेगा.कोटरेल मंत्री ने ऑन लाइन परीक्षा लिये जाने के संबंध में एक आदेश जारी किया है. हालांकि रेलवे बोर्ड का गाइड लाइन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. गाइड लाइन मिलने के बाद जोन में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेलवे में बहाली के पैटर्न में होगा बदलाव
रेलवे में बहाली के पैटर्न में होगा बदलावपहली बार होगी ऑन लाइन परीक्षाअबतक गु्रप डी, सी व बी की परीक्षा होती थी मैनुअलअब आरबीबी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में बहाली के लिए अब ऑन लाइन परीक्षा होगी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से अब तक मैन्युअल परीक्षा ली जा रही थी. इसे रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement