फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केपीएस बर्मामाइंस हिंदी स्कूल में बुधवार को दसवीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर कार्यक्रम भी हुए. इस दौरान दसवीं के छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा की शुभकामनाएं दी गयीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीकला करुणकरण और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंजूला कुमारी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका में नौवीं के छात्र थे. सरस्वती वंदना से हुई शुरुआतसरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. नौवीं के छात्रों ने जहां अपने सीनियरों से काफी कुछ सीखने की बातें कहीं वहीं पासआउट स्टूडेंट्स ने कहा कि वे स्कूल की मर्यादा को हमेशा कायम रखेंगे. इस मौके पर बच्चों ने मोमबत्ती जला कर अंधकार को दूर करने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के श्वेता को मिस केपीएस बर्मामाइंस जबकि संदीप कुमार यादव को मिस्टर केपीएस बर्मामाइंस का खिताब दिया गया. दोनों से स्कूल प्रबंधन को काफी उम्मीदें हैं. कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर शीला सतीश और वरणाली चटर्जी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही.
Advertisement
दसवीं के छात्रों को दी गयी विदाई
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केपीएस बर्मामाइंस हिंदी स्कूल में बुधवार को दसवीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर कार्यक्रम भी हुए. इस दौरान दसवीं के छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा की शुभकामनाएं दी गयीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीकला करुणकरण और विशिष्ट अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement