जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के तीसरे मोरचे की बैठक एएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह (सीनियर) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के चुनाव को देखते हुए तीसरे मोरचे की गतिविधियों व विभिन्न विभागों में मोरचा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जारी नीतियों की समीक्षा की गयी.
बैठक में कहा गया कि यूनियन के दोनो पूर्व अध्यक्ष धन व बल का उपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको रोकने के लिए जिला प्रशासन व मोरचे के सदस्य सक्रिय हैं. भगवान सिंह ने कहा कि तीसरा मोरचा की टीम यूनियन में अभी सबसे बड़ी टीम है.
बैठक में चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी मंथन किया गया और निर्णय लिया गया कि जल्द ही इसे तैयार कर मजदूरों के बीच भेजा जायेगा. बैठक में भगवान सिंह, सरोज सिंह, गोपी चंद राम, चमक लाल सिंह, जेके झा, राजकुमार सिंह, प्रवीण पांडेय, सुभाष, एके श्रीवास्तव, राजीव कुमार, आरसी झा, सुनील सिंह, विनोद, आरके बेहरा, अजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.