जमशेदपुर. झारखंड की तीरंदाज मंजूधा सोय केरल में चल रही राष्ट्रीय खेलों में रविवार को कांस्य पदक से चूक गयी.कंपाउंड महिला सेमीफाइनल में झारखंड की मंजूधा सोय को अरुणाचल प्रदेश की सोरांग यूमी से 139-142 से पराजय का सामना करना पड़ा. स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक आंध्र प्रदेश की सुधीर सेंडे ने जीता. सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक के लिए मुकाबले में भी झारखंड की मंजूधा सोय को पराजय का सामना करना पड़ा. मंजूधा सोय व पंजाब की त्रिशा देव दोनों ने बराबर 138-138 का स्कोर किया. लेकिन 10 त्रिशा देव ने 10 प्वाइंटर किया, जबकि मंजूधा ऐसा नहीं कर सकी. झारखंड की उम्मीदें अब सोमवार को होनेवाले रिकर्व मुकाबले पर टिकी होंगी.झारखंड की अरुणा मिश्रा व सारिका विजयीमुक्केबाजी में झारखंड की अरुणा मिश्रा और सारिका कुमारी जीत दर्ज करने में सफल रही. सारिका कुमारी ने लाइट वेट 60 किग्रा में आर दीपिका को हरा कर तीसरे राउंड में प्रवेश किया. वहीं अरुणा मिश्रा ने 75 किग्रा वर्ग में तमिलनाडू की आर पवित्रा को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया. दोनों ही मुकाबले में रेफरी को बीच में मैच रोक कर खिलाड़ी को विजेता घोषित करना पड़ा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मंजूधा सोय कांस्य पदक से चूकी
जमशेदपुर. झारखंड की तीरंदाज मंजूधा सोय केरल में चल रही राष्ट्रीय खेलों में रविवार को कांस्य पदक से चूक गयी.कंपाउंड महिला सेमीफाइनल में झारखंड की मंजूधा सोय को अरुणाचल प्रदेश की सोरांग यूमी से 139-142 से पराजय का सामना करना पड़ा. स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक आंध्र प्रदेश की सुधीर सेंडे ने जीता. सेमीफाइनल के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement