टाटानगर प्रार्थना समारोह का तीसरे दिन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को टाउन हॉल सिदगोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता भाई रंजीत कुमार ने कहा कि आशीष पाने के लिए मन से शुद्ध होने की जरूरत है. यीशु ने कहा कि धन्य हैं वे जिनके मन शुद्ध हैं, क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे. प्रभु यीशु ने वैसे लोगों को गले लगाया और मार्ग दिखाया है, जिन्होंेने दूसरों की मदद की, सहारा बने. जो दूसरे के काम आते हैं, उनका जीवन सफल माना जायेगा. स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्रीज द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा समारोह का रविवार को समापन होगा. भाई रंजीत कुमार ने कहा कि पवित्र आत्मा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के बंधनों को खोल देता है. टाटानगर प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने बताया कि आयोजन में हिस्सा लेकर वे आनंद महसूस कर रहे हैं. इस अवसर पर पास्टर राजीव कुमार के गीतों से श्रद्धालुओें में एक नया उत्साह दिखायी दे रहा था. चाईबासा प्रेयर सेल के सदस्यों ने भी आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. समारोह को सफल बनाने में मिनिस्ट्रीज के पास्टर अनुज टोप्पो, नमिता नंदी, पास्टर जय सिंह तिर्की, मार्गेट सायरे, पास्टर साउल कुंडलना, रेव. रुबेन दास, रौनक दास, अनुपमा समेत अन्य मसीही समुदाय के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मन शुद्ध, तो दिखेंगे परमेश्वर : भाई रंजीत कुमार (फोटो होगा इसका)
टाटानगर प्रार्थना समारोह का तीसरे दिन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को टाउन हॉल सिदगोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता भाई रंजीत कुमार ने कहा कि आशीष पाने के लिए मन से शुद्ध होने की जरूरत है. यीशु ने कहा कि धन्य हैं वे जिनके मन शुद्ध हैं, क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement