18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : बीएड में दाखिले को दोबारा आवेदन की जुगत

जमशेदपुर: स्थानीय कॉलेजों में बीएड में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ने के साथ ही दोबारा आवेदन करने की भी होड़ लग गयी है. ऐसे कई उम्मीदवार हैं, जो जमा किये गये आवेदन फार्म में पीजी की डिग्री व प्राप्तांक दर्ज कराना या ऐसा न होने की स्थिति में दोबारा आवेदन करना चाहते हैं. […]

जमशेदपुर: स्थानीय कॉलेजों में बीएड में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ने के साथ ही दोबारा आवेदन करने की भी होड़ लग गयी है.

ऐसे कई उम्मीदवार हैं, जो जमा किये गये आवेदन फार्म में पीजी की डिग्री व प्राप्तांक दर्ज कराना या ऐसा न होने की स्थिति में दोबारा आवेदन करना चाहते हैं. पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. उसके बाद यह स्थिति बनी है.

इसे लेकर ग्रेजुएट कॉलेज में कुछ छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल से मुलाकात की. डॉ शुक्ल ने बताया कि किसी आवेदक द्वारा दोबारा आवेदन किये जाने पर मेधा सूची के लिए स्क्रूटनी में परेशानी होगी. इसके अलावा पुन: पीजी का प्राप्तांक दर्ज करने के लिए जमा किये गये फार्म निकालना अनुचित होगा. ऐसे में कॉलेज प्रशासन वैसे उम्मीदवारों के लिए कुछ नहीं कर सकता, जो आवेदन कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें