लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों ऑनलाइन का कल्चर काफी तेजी से बढ़ रहा है और इंडिया में ई कॉमर्स लोगों की आम जिंदगी का पार्ट बनता जा रहा है. और ई कॉमर्स के बढ़ते हुए इस कल्चर के साथ नौजवानों के लिए जॉब संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ई कॉमर्स का कल्चर वेब से ही इजाद हुआ है. इन दिनों वेब में दो सब्जेक्स की पढ़ाई होती है वेब डिजायनर और वेब डेवलपर. जहां वेब डिजायनिंग के कोर्स के द्वारा वेबसाइट्स को बनाना, फोटोशॉप, एचटीएमएल, सीएसएस आदि सिखाया जाता है वहीं वेब डेवलपर के कोर्स के तहत प्रोग्रामिंग, एएसपी डॉट नेट और पीएसपी डॉट नेट के बारे में पढ़ाया जाता है. वेब डिजायनर्स को वेब साइट्स को डिजायन करने के लिए हायर किया जाता है या रिक्रूट किया जाता है. जबकि वेब डेवलपर का काम प्रोग्रामिंग के द्वारा हर चीज को वेबसाइट पर मैनेज करना होता है और शिड्यूल बनाना होता है. इन दोनों ही कोर्स की इन दिनों काफी डिमांड है. एक तो काफी तेजी से ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ रही है और आये दिन कोई न कोई नई वेबसाइट मार्केट में आ रही है. जिनके लिए वेब डिजायनर और वेब डेवलपर दोनों को ही हायर किया जा रहा है. इसके अलावा इन कोर्स को करने के बाद आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं और ऑर्डर्स ले सकते हैं. जहां तक बात है कोर्स की तो इन दोनों ही सब्जेक्ट्स के लिए कई तरह के सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और शॉर्ट टाइम कोर्स अवेलेबल हैं. जिनके लिए कई बेहतर इंस्टीट्यूट्स और कॉलेजेज अवेलेबल हैं. इन दोनों ही कामों में काफी अच्छी कमाई भी है. नाम – मोहम्मद तारिक शमीमप्रोफेशन – प्रोपराइटर, एक्स वेज डिजायंस
Advertisement
कॅरियर टिप्स : वेब डिजायनिंग में बनाएं फ्यूचर असंपादित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों ऑनलाइन का कल्चर काफी तेजी से बढ़ रहा है और इंडिया में ई कॉमर्स लोगों की आम जिंदगी का पार्ट बनता जा रहा है. और ई कॉमर्स के बढ़ते हुए इस कल्चर के साथ नौजवानों के लिए जॉब संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ई कॉमर्स का कल्चर वेब से ही इजाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement