जमशेदपुर: झारखंड में एक माह में पंचायत प्रकोष्ठ गठित किया जायेगा. यह बात भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक व उत्तराखंड के पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत ने कही. गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में श्री रावत ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ पहले से ही शत्रुघ्न सिन्हा का झुकाव रहा है. बिहार में अब तक जो भी विकास हुआ है, भाजपा के कारण हुआ है. अब वहां विकास थम गया है. वहां दैवीय प्रकोप देखने को मिल रहा है.
नरेंद्र मोदी की है लहर
श्री रावत ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की देश में लहर है. नरेंद्र मोदी हिंदू राष्ट्रवादी हैं. अगर हिंदू शब्द से नीतीश कुमार को परहेज है तो वे सिर्फ राष्ट्रवादी शब्द का प्रयोग करें. देश की जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी को चाह रही है. यह सभी सर्वे की रिपोर्ट में सामने आ चुका है.
संसाधनों की रक्षा की जरूरत
श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड की आपदा प्राकृतिक संसाधन के दोहन का नतीजा है. वहां हमेशा से क्लाइमेट चेंज होता रहा है. प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की जरूरत है. श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के लिए धारा देवी मंदिर को वहां से हटाने की कोशिश के बाद ही आपदा आयी. देश में आपदा प्रबंधन की क्या स्थिति है, इसका खुलासा हो चुका है. स्थिति पूरी तरह शून्य ही लग रही है. वहां आरएसएस ने सबसे ज्यादा जनता की सेवा की है.