बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में होगा दो दिवसीय फेस्टिवलनिर्माता-निर्देशक 28 फरवरी तक करा सकेंगे फिल्म का नामांकनकंपीटिशन श्रेणी में 20 फिल्मों का स्क्रीनिंग कर होगा चयन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14-15 मार्च को बिष्टुपुर के एसएनटीआइ हॉल में होगा. इसमें बतौर जज सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के एडीटिंग एचओडी श्यामल कर्मकार एवं फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के पूर्व छात्र हिमांशु खटुवा शिरकत करेंगे. शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फिल्मों का आना शुरू हो गया है. प्रतियोगिता वर्ग में स्क्रीनिंग के बाद केवल 20 फिल्म ही शामिल किये जायेंगे. फेस्टिवल के इवेंट मैनेजर सौरभ सुमन झा ने बताया कि फिल्मों के नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गयी है. बुधवार को सोनारी में फेस्टिवल की तैयारी को लेकर साईं फिल्म के आयोजन समिति के सदस्यों की एक बैठक भी हुई. बैठक में उदय साहू, के निशान, उदय साहू, संजय भारती, दीवाकर व अन्य उपस्थित थे. कहां-कहां से आ रही हैं फिल्मेंमहाराष्ट्र, नयी दिल्ली, बेंगलुरु, कानपुर, लखनऊ, पुणे, भुवनेश्वर, ओडि़शा व झारखंड के विभिन्न जिलों से फिल्में आ रही हैं. फिल्म डिवीजन की पॉलिसी बने: सौरभसाईं फिल्म प्रोडक्शन के इवेंट मैनेजर सौरभ सुमन झा ने बताया कि इस फेस्टिवल के आयोजन का मकसद नये फिल्मकारों को मंच देना है. झारखंड के कलाकार बॉलीवुड पर धाक जमा रहे हैं. यहां के कलाकार व निर्माता-निर्देशकों की सहूलियत के लिए फिल्म डिवीजन की पॉलिसी बननी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल शहर में- फोटो डीएस 1
बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में होगा दो दिवसीय फेस्टिवलनिर्माता-निर्देशक 28 फरवरी तक करा सकेंगे फिल्म का नामांकनकंपीटिशन श्रेणी में 20 फिल्मों का स्क्रीनिंग कर होगा चयन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14-15 मार्च को बिष्टुपुर के एसएनटीआइ हॉल में होगा. इसमें बतौर जज सत्यजीत रे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement