18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची के राधागोविंद मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन

(फोटो आयी होगी)सुनीति का मार्ग ही कल्याणकारी : शास्त्रीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के तहत कथा वाचक पं युगल किशोर शास्त्री ने मंगलवार को ध्रुव चरित की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि राजा उत्तानपाद की दो पत्नियां थीं सुमति और […]

(फोटो आयी होगी)सुनीति का मार्ग ही कल्याणकारी : शास्त्रीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के तहत कथा वाचक पं युगल किशोर शास्त्री ने मंगलवार को ध्रुव चरित की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि राजा उत्तानपाद की दो पत्नियां थीं सुमति और सुरुचि. रानी सुमति के पुत्र भक्तराज ध्रुव और सुरुचि के पुत्र हुए उत्तम.आज होगी प्रह्लाद की कथा कथा वाचक ने कहा कि मनुष्य मात्र उत्तानपाद हैं. उत्तानपाद का अर्थ है ऊपर पैर एवं नीचे सिर. मनुष्य मां के गर्भ में ऐसे ही रहता है. उन्होंने कहा कि सुमति के गर्भ से ध्रुव (सत्य) का जन्म ही होता है, सुरुचि के गर्भ से स्वाद एवं सुंदरता का. ध्रुव माता-पिता के उद्धार का कारण बने. यही वजह है कि विवाहोपरांत दूल्हा-दुल्हन को ध्रुव तारा दिखाये जाते हैं, ताकि वे भी ध्रुव सरीखे चरित्र वाली संतान को जन्म दें. उन्होंने कहा कि सुनीति का मार्ग ही मंगलकारी है. बुधवार को महाराज प्रियव्रत तथा भक्तराज प्रह्लाद की कथा सुनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें