पाकिस्तान के शहर कराची में मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट चुनावी दफ़्तरों के करीब हुए दो धमाकों में तीन लोग मारे गए हैं.
पुलिस ने कहा है कि धमाकों में कई लोग घायल हैं.
पाकिस्तान में अगले हफ़्ते आम चुनाव हो रहे हैं और देश कई सियासी पार्टियों को चरमपंथियों ने निशाना बनाया है.
पाकिस्तान भर में ऐसे हमलों में अब तक साठ से अधिक लोग मारे गए हैं.
एमक्यूएम पर इससे पहले तालिबान लड़ाके हमले करते रहे हैं.
कराची में पुलिस के एक आला अधिकारी सलीम अख़्तर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि मरने वालों में एमक्यूएम का कोई सदस्य शामिल नहीं था.
शुक्रवार को मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट के प्रमुख सदस्य मोहम्द आदिल को कराची में एक मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई थी.
इसके अलावा शुक्रवार को ही कराची में अवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार सादिक़ ज़मान खट्टक और उनके लड़के की गोली मार हत्या कर दी थी.