सीआइबी टाटा, सीकेपी, डीपीएस की ज्वाइंट टीम ने की कई जगहों पर छापेमारीकौन-कौन गिरफ्तारफहद अली(रौशन अली का पुत्र), जुगसलाई निवासी, आशिक गद्दी, जुगसलाई निवासी, सरफुद्दीन उर्फ छोटू (ट्रक ड्राइवर), जुगसलाई निवासी.कहां-कहां हुई छापेमारी जुगसलाई, कीताडीह, मानगो, बर्मामाइंस, चक्रधरपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के रेलवे स्टोर्स से 1600 किलो तांबे का तार चोरी करनेवाले रैकेट का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर सीआइबी टाटा, चक्रधरपुर और डांगुवापोसी आरपीएफ ने जुगसलाई के सजायाफ्ता रौशन अली के पुत्र फहद अली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के साथ ही सीआइबी टीम ने चक्रधरपुर, जुगसलाई, कीताडीह, मानगो, बर्मामाइंस में छापेमारी की. जिससे चोरी गये माल का सुराग हासिल हुआ है. सूत्रों के मुताबिक टीम ने गिरफ्तार लोगों से लंबी पूछताछ की. चोरी प्रत्युक्त ट्रक और दो ड्राइवर के शामिल होने की बात भी सामने आयी है. इनमें से एक ड्राइवर की गिरफ्तारी भी हो गयी है, दूसरा फरार है. टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं रेलवेकर्मी की मिलीभगत से तांबा तो नहीं गायब किया गया है. छापेमारी में कौन-कौन शामिल थेसीआइबी टाटानगर इंस्पेक्टर एके सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, कमल दास, चक्रधरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, चक्रधरपुर सीआइबी इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, डांगुवापोसी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एलके दास व अन्य.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेलवे का तांबा तार चोरी में रौशन अली का बेटा समेत तीन गिरफ्तार
सीआइबी टाटा, सीकेपी, डीपीएस की ज्वाइंट टीम ने की कई जगहों पर छापेमारीकौन-कौन गिरफ्तारफहद अली(रौशन अली का पुत्र), जुगसलाई निवासी, आशिक गद्दी, जुगसलाई निवासी, सरफुद्दीन उर्फ छोटू (ट्रक ड्राइवर), जुगसलाई निवासी.कहां-कहां हुई छापेमारी जुगसलाई, कीताडीह, मानगो, बर्मामाइंस, चक्रधरपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के रेलवे स्टोर्स से 1600 किलो तांबे का तार चोरी करनेवाले रैकेट का आरपीएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement