(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित धर्मसास्था मंदिर में चल रहे 67वें धर्मसास्था प्रीति महोत्सव के नौवें दिन शुक्रवार के अनुष्ठानों की शुरुआत प्रात: महागणपति होमम के साथ हुई. इसके पश्चात सूक्त पूजा के लिए कलश स्थापना कर पूरे विधान के साथ जाप, होम एवं तुलसी पूजा का आयोजन हुआ एवं उसकी पूर्णाहुति की गयी. इसके पश्चात वसोरधारा का आयोजन हुआ. फिर प्रतिदिन की तरह भगवान धर्मसास्था का विधि-विधान पूर्वक कलशाभिषेक किया गया. अपराह्न 1:00 बजे से महा दीपाराधना हुई, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण हुआ. इसमें हर रोज की भांति बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके अलावा संध्या समय पुन: महा दीपाराधना हुई एवं नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें सरलया बहनों, त्रिवेणी एवं कुमारी कविता ने भाग लिया. इसमें वयलिन पर सत्यनारायण शर्मा तथा एन रवि ने मृदंगम् पर उनका साथ दिया. मंदिर प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पीएन शंकरन के नेतृत्व में आयोजित हो रहे उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कमेटी के उपाध्यक्ष एन राममूर्ति, अच्युतन पिल्लई, महासचिव केएस जयरामन, संयुक्त सचिव बी सुब्रमण्यम, काशी विश्वनाथन, राजा, पीएसवी रमणी, एस शिवकुमार, कोषाध्यक्ष एएस विश्वेश्वरन, ए नंदकुमार, बीवी राजन, पी राजेश, एच हरिहरन, केएस वेंकटाचलम, एस प्रदीप, एस श्रीराम आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
Advertisement
धर्म सास्था मंदिर में आयोजन का नौवां दिन
(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित धर्मसास्था मंदिर में चल रहे 67वें धर्मसास्था प्रीति महोत्सव के नौवें दिन शुक्रवार के अनुष्ठानों की शुरुआत प्रात: महागणपति होमम के साथ हुई. इसके पश्चात सूक्त पूजा के लिए कलश स्थापना कर पूरे विधान के साथ जाप, होम एवं तुलसी पूजा का आयोजन हुआ एवं उसकी पूर्णाहुति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement