18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र विद्यालय में सीडी सिंह मेमोरियल इंटरस्कूल ऑन स्पॉट एसे कंपीटीशन के विजेता पुरस्कृत

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराजेंद्र विद्यालय में 09 दिसंबर को आयोजित सीडी सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ऑन स्पॉट एसे कंपीटीशन के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी में चार वर्गों में हुई थी, जिसमें शहर के 20 स्कूलों से करीब 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. सुबह स्कूल की असेंबली में हिंदी निबंध […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराजेंद्र विद्यालय में 09 दिसंबर को आयोजित सीडी सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ऑन स्पॉट एसे कंपीटीशन के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी में चार वर्गों में हुई थी, जिसमें शहर के 20 स्कूलों से करीब 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. सुबह स्कूल की असेंबली में हिंदी निबंध लेखन में ग्रुप ए में लोयोला स्कूल के छात्र प्रियाल दोशी व ग्रुप बी में राजेंद्र विद्यालय की द्युति चौधरी प्रथम और अंग्रेजी एसे ग्रुप ए में कारमेल जूनियर कॉलेज की कृतिका कुमार व ग्रुप बी में लोयोला स्कूल की लिपि मिश्र को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इनके अलावा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य पीबी सहाय समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.———————–विजेता प्रतिभागीहिंदी निबंधग्रुप ए : प्रथम-प्रियाल दोशी, लोयोला स्कूल / द्वितीय-गोविंद कुमार सिंह, राजेंद्र विद्यालय / तृतीय-प्रियांशु, राजेंद्र विद्यालयग्रुप बी : प्रथम-द्युति चौधरी, राजेंद्र विद्यालय / द्वितीय-स्टीवन जे जेक्सन, कारमेल जूनियर कॉलेज / तृतीय-किरण कुमारी, बेल्डीह चर्च स्कूलइंगलिश एस्से ग्रुप ए : प्रथम-कृतिका कुमार, कारमेल जूनियर कॉलेज / द्वितीय-प्रखर सिंह, टैगोर एकेडमी / तृतीय-कृति शर्मा, लोयोला स्कूलग्रुप बी : प्रथम-लिपि मिश्र, लोयोला स्कूल / द्वितीय-सुमित रॉय, एलएफएस / तृतीय-एस वर्षा, आरके मिशन स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें