जमशेदपुर: बिना परमिट के ही कोलकाता और दिल्ली से जमशेदपुर तक लाखों का माल पहुंचने का खुलासा हुआ है. सेल्स टैक्स विभाग के जमशेदपुर सर्किल और आइबी की टीम ने संयुक्त छापामारी कर नौ ट्रकों को जब्त किया है. इन ट्रकों में रेडिमेड कपड़े, मोटर पार्ट्स, बिजली के उपकरणों के अलावा कई तरह के बहुमूल्य सामानों को लदे हैं.
ट्रकों की छानबीन की गयी तो पता चला कि बिना परमिट के ही यह माल यहां तक आ चुका है. इसके बाद सारे नौ ट्रकों को जब्त कर साकची थाना में लगा दिया गया. साकची पुलिस को सिर्फ देखरेख करने के लिए रखा गया है. सेल्स टैक्स विभाग इससे संबंधित रिकॉर्ड को ट्रांसपोर्टरों से मंगा रही है. बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया इसमें सेल्स टैक्स की चोरी करने का मामला लगता है. इस मामले की छानबीन चल रही है.
आगे क्या होगा
सेल्स टैक्स विभाग की ओर से पूरे माल का एसेसमेंट किया जायेगा. इसके चालान की जांच की जायेगी. इसके बाद सारे माल पर जितना टैक्स बनता है, उसके साथ ही तीन गुणा जुर्माना भी वसूला जायेगा. यहीं सेल्स टैक्स का प्रावधान भी है.