घटना बर्मामाइंस के कुष्ठ आश्रम की हैडंडा से महिला का सिर फोड़ा, एमजीएम पहुंचेसंवाददाता,जमशेदपुरबर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम स्थित स्कूल के पास खेल के दौरान पत्थर फेंकने से मना करने पर बच्चों के परिजनों ने घर में घूस कर महिलाओं को पीटा. इस दौरान विलासी गोप का सिर फट गया. वहीं मनोरमा गोप, रेवती गोप, फाल्गुनी गोप को चोट लगी है. घटना गुरुवार देर शाम की है. घटना के बाद सभी को एमजीएम थाना ले जाया गया.घटना के संबंध में रेवती गोप ने बताया कि सभी कुष्ठ आश्रम के रहने वाले हैं. बस्ती के बच्चे खेल के दौरान अक्सर पत्थर फेंक देते थे. जो स्कूल पर गिरता था. कई बार लोग चोट लगने से बचे हैं. गुरुवार को रेवती ने बच्चों को आश्रम से दूर होकर खेलने को कहा. जिस पर विरोध जताते हुए मो.सागिर,जाहिर और उसके परिवार के लोगों ने रेवती के घर में घूस कर महिलाओं व अन्य लोगों को हॉकी और डंडा से मारा. घटना के बाद बर्मामाइंस पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद मामले को शांत कराया गया. रेवती ने बताया कि वह एक पैर से पोलियोग्रस्त है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बर्मामाइंस : खेलने से मना किया, तो घर में घूस कर पीटा,चार घायल(फोटो : मनमोहन)
घटना बर्मामाइंस के कुष्ठ आश्रम की हैडंडा से महिला का सिर फोड़ा, एमजीएम पहुंचेसंवाददाता,जमशेदपुरबर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम स्थित स्कूल के पास खेल के दौरान पत्थर फेंकने से मना करने पर बच्चों के परिजनों ने घर में घूस कर महिलाओं को पीटा. इस दौरान विलासी गोप का सिर फट गया. वहीं मनोरमा गोप, रेवती गोप, फाल्गुनी गोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement