17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी बिष्टुपुर में वैन चालकों की पिटाई के खिलाफ हंगामा

फोटो है ऋषि 10-11प्रबंधन ने स्कूल परिसर में वैन चालकों के प्रवेश पर लगायी रोकस्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को स्वयं बच्चों को ले जाने को कहास्कूल वैन से महिला को धक्का लगने के कारण हुआ विवादवरीय संवाददाता,जमशेदपुरवैन चालकों की पिटाई के विरोध में गुरुवार को डीएवी बिष्टुपुर में स्कूली वैन चालकों ने हंगामा किया. जिसके […]

फोटो है ऋषि 10-11प्रबंधन ने स्कूल परिसर में वैन चालकों के प्रवेश पर लगायी रोकस्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को स्वयं बच्चों को ले जाने को कहास्कूल वैन से महिला को धक्का लगने के कारण हुआ विवादवरीय संवाददाता,जमशेदपुरवैन चालकों की पिटाई के विरोध में गुरुवार को डीएवी बिष्टुपुर में स्कूली वैन चालकों ने हंगामा किया. जिसके कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वैन चालक स्कूल प्रबंधन द्वारा वैन स्कूल में प्रवेश करने पर लगायी गयी रोक का भी विरोध कर रहे थे. डीएवी बिष्टुपुर स्कूल के बाहर स्कूल वैन से एक महिला को धक्का लग गया था. धक्का के बाद वैन चालक नरेश कुमार से उक्त महिला की कहासुनी हो गयी. घटना की सूचना पाकर महिला के पति वहां पहुंचे. वैन चालक से वे बहस कर रहे थे. इसी बीच उनके मित्रों की टोली आ गयी और सारे वैन चालकों की पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैन चालकों के स्कूल परिसर में घुसने पर रोक लगा दिया. स्कूल प्रबंधन ने एसएमएस भेजकर अभिभावकों से अपने बच्चों को ले जाने के लिए खुद प्रयास करने का आग्रह किया. इसके बाद अभिभावक स्कूल में आ गये. वैन चालकों के समक्ष नया संकट उत्पन्न हो गया, जिसके बाद वैन चालकों ने हंगामा किया. वैन चालकों का कहना है कि उन लोगों की पिटाई भी की गयी और उलटे हमें सजा भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें