18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरवीएस एकेडमी में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई (फोटो : मनमोहन.)

वेंकटेश मिस्टर व ज्योतिपर्णा मिस आरवीएस एकेडमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना चौक के सिरोमन नगर स्थित आरवीएस एकेडमी में गुरुवार को 12वीं के छात्रों को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर कार्यक्रम में विदा हो रहे छात्र पी वेंकटेश को मिस्टर और छात्रा ज्योतिपर्णा दास को मिस आरवीएस एकेडमी का खिताब दिया गया. साझा किये […]

वेंकटेश मिस्टर व ज्योतिपर्णा मिस आरवीएस एकेडमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना चौक के सिरोमन नगर स्थित आरवीएस एकेडमी में गुरुवार को 12वीं के छात्रों को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर कार्यक्रम में विदा हो रहे छात्र पी वेंकटेश को मिस्टर और छात्रा ज्योतिपर्णा दास को मिस आरवीएस एकेडमी का खिताब दिया गया. साझा किये खट्टे मीठे अनुभव समारोह की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन बिंदा सिंह ने दीप जलाकर की. 11वीं बी का छात्रा निहारिका ने स्वागत भाषण दिया और अन्य स्टूडेंट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. छात्र मुशर्रफ ने भी एक गीत प्रस्तुत कर भावना को झकझोर दिया. इसके बाद तीन चरणों में विदा हो रहे स्टूडेंट्स को प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया. 11वीं के छात्र तरुण व प्रणव ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. इस दौरान मेधावी छात्रों को विशिष्ट सम्मान दिया गया. 12वीं की छात्रा ऋतुपर्णा ने स्कूल के खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये. समारोह में स्कूल के सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, प्राचार्य वीणा तलवार, उप प्राचार्य मिताली राय चौधरी ने विदा हो रहे छात्रों की सफलता की कामना की. कार्यक्रम का संचालन छात्र शुभम, गौरव बरुआ व छात्रा हर्षा और धन्यवाद ज्ञापन नुदरत ने किया. सहभोज के साथ समारोह संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें