30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पुराना टेंपो किराया लेंगे ऑटो चालक

जमशेदपुर: शहर में गुरुवार से ऑटो का किराया पूर्व की तरह लगेगा. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ ने बीते दिनों प्रति स्टॉपेज एक रुपया कम भाड़ा लेने के निर्णय को वापस ले लिया है. संघ ने गुरुवार से पुराना किराया लेने की घोषणा की है. संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने विज्ञप्ति जारी कर […]

जमशेदपुर: शहर में गुरुवार से ऑटो का किराया पूर्व की तरह लगेगा. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ ने बीते दिनों प्रति स्टॉपेज एक रुपया कम भाड़ा लेने के निर्णय को वापस ले लिया है.

संघ ने गुरुवार से पुराना किराया लेने की घोषणा की है. संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किराया प्रति स्टॉपेज एक रुपये कम करने का निर्णय सभी स्टैंड के संचालक एवं प्रत्येक स्टैंड के दस-दस चालकों के बीच लिया गया था. अब सभी टेंपो चालक, यूनियन एवं स्टैंड संचालक इसके विरोध में उतर गये हैं. बिना सभी टेंपो चालकों की अनुमति के इसे लागू करने का आरोप लगाया. टेंपो चालकों का तर्क है कि सिर्फ डीजल के कीमत में कमी हुई है, जबकि खाने के सामान में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

किराया कम करने से खुदरा पैसे वापस करने में परेशानी होती है. यात्रियों से विवाद होता है. टेंपो चालक किराया कम होने से प्रतिदिन सौ रुपये का नुकसान होने की बात कहते हुए नुकसान का जिम्मेवार संघ के महासचिव को बता रहे थे. महासचिव श्याम किंकर झा के अनुसार टेंपो चालकों के दबाव के कारण किराया कम करने का निर्णय वापस लिया गया है और 29 जनवरी से पुराना किराया लगेगा. किराया निर्धारण समस्या का समाधान जिला प्रशासन अपने स्तर से करे.

एक रुपया प्रति स्टॉपेज किया गया था कम
नवंबर माह से अब तक लगभग छह बार में डीजल के कीमत में 10 रुपये 50 पैसे की कमी हुई है. डीजल की कीमत में कमी होने के कारण विभिन्न संगठनों द्वारा भाड़ा कम करने की मांग की जा रही थी. इसके बाद टेंपो का भाड़ा प्रति स्टॉपेज एक रुपये कम किया गया था, हालांकि यह निर्णय कुछ ही रूट के टेंपो चालक मान रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें