आदित्यपुर: न्यू हाउसिंग कॉलोनी स्थित इंडेन (एलपीजी) के वितरक केसरी गैस एजेंसी कार्यालय से दिनदहाड़े एक बच्चे ने बैग उड़ा लिये. घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है. इसकी शिकायत एजेंसी संचालक ने आदित्यपुर पुलिस से की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अपना बैग बगल के रैक पर रख दिया. बैग में करीब छह हजार रुपये नकद व एक ब्लैकबेरी का मोबाइल आदि रखा था.
महिला कर्मचारी दोपहर में लंच के लिए बैग लेने गयी तो, बैग गायब था. इसकी जानकारी संचालक अश्विनी कुमार केसरी को दी. उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग निकाली. कैमरे के फुटेज में बैग चुराता बच्च साफ दिख रहा है. वहीं इसमें उसकी मदद करने वाली महिला व पुरुष दिख रहे हैं, जो संभवत: उसके माता-पिता हैं.
मासूम बच्चे से करवायी चोरी
चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बच्च मासूम दिख रहा है. वह स्कूल ड्रेस में वाटर बोतल व बैग के साथ था. कैमरे में देखने पर साफ पता चलता है कि बच्चे को किस प्रकार बैग टपाने में महिला व पुरुष निर्देश दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर मामले की जांच कर रही है.