उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल और प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीयता नीति की घोषणा किये बिना बहाली शुरू कर दिये जाने के विरोध में बुधवार को झामुमो की ओर से राज्य भर में प्रखंड- नगर निकाय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. झामुमो नगर कमेटी ने जमशेदपुर अक्षेस पर धरना दिया. नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन हड़पना चाहती है. स्थानीयता नीति तय किये बिना बहाली शुरू किया जाने से मूलवासियों का हक मारा जा रहा है. नगर कमेटी ने 18 बिंदुओं को उठाते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा. इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन सोनू हेंब्रम ने किया. धरना में मोहन कर्मकार, राजू गिरी, कमलजीत कौर गिल, लालटू महतो, महावीर मुर्मू, जयंत चौबे, खुद्दु उरांव, रवि नामता, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, गुरमीत सिंह गिल, वर्मा लोहार, एनामुएल कुजूर, शाहिद परवेज, नांटू सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मानगो अक्षेस के समक्ष धरना : धरना का नेतृत्व केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार ने किया. धरना में शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, सद्दाम हुसैन, रेहान मुमताज, रमेश मुर्मू, सालखन मार्डी, विनोद डे, एसके नसीर अहमद, महताब खान भी शामिल थे. जमशेदपुर प्रखंड पर धरना : धरना का नेतृत्व अध्यक्ष फणी भूषण महतो ने किया. उनके साथ मोहन कर्मकार, राजू गिरी, महावीर मुर्मू, मंगल कालिंदी, नीता सरकार, सागेन पूर्ति, मनव्वर हुसैन, जकता सोरेन, भूपति सरदार, मुमताजउद्दीन, बहादुर किस्कू, मिठुन चक्रवर्ती के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भू अधिग्रहण बिल और स्थानीयता नीति का विरोध (27 ऋषि 6 और 27 परसुडीह, हैरी-2)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल और प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीयता नीति की घोषणा किये बिना बहाली शुरू कर दिये जाने के विरोध में बुधवार को झामुमो की ओर से राज्य भर में प्रखंड- नगर निकाय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. झामुमो नगर कमेटी ने जमशेदपुर अक्षेस पर धरना दिया. नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement