नयी दिल्ली. अभिनेता सलमान खान को आपने इतने गुस्से में शायद ही कभी देखा होगा. राजस्थान के झुंझुनू में बाइकर्स की हरकतों से सलमान ऐसे आगबबूला हुए कि उन्हें सबक सिखाने के लिए वह अपनी मर्सेडीज रु कवाकर सड़क पर उतर आये. दरअसल बाइकर्स का यह ग्रुप लगातार उनकी कार के आसपास मंडरा रहा था और कुछ एक मौकों पर तो उनकी कार से टकराते-टकराते बचा था. सलमान पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए झुंझुनू में थे. सलमान शूटिंग के लिए झूंझनू के एक इलाके से निकल रहे थे, तभी कुछ बाइकर्स उनके पीछे लग गये. सलमान की तसवीर लेने और विडियो बनाने के चक्कर में वे सलमान की मर्सेडीज के आसपास मंडराने लगे. इस दौरान बाइकर्स कुछ अपशब्द भी कहते सुने गये. इस दौरान एक बाइकर बिल्कुल उनकी कार के सामने आ गया था, जिससे हादसा होते-होते बचा. बाइकर्स की इस हरकत से सलमान गुस्से से लाल हो गये. उन्होंने बीच सड़क पर फौरन अपनी कार रु कवाई. सलमान दनदनाते हुए कार से उतरे और बाइकर्स की तरफ भागे. सलमान का यह रूप देख बाइकर्स वहां से भाग खडे़ हुए. इस दौरान सलमान के सिक्यॉरिटी गार्ड्स भी बाहर निकल आये थे. वहां मौजूद गांववालों ने सलमान को समझाया और शांत किया. इसके बाद सलमान कार में बैठकर शूटिंग के लिए रवाना हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
सबक सिखाने के लिए बाइकर्स के पीछे दौड़े सलमान
नयी दिल्ली. अभिनेता सलमान खान को आपने इतने गुस्से में शायद ही कभी देखा होगा. राजस्थान के झुंझुनू में बाइकर्स की हरकतों से सलमान ऐसे आगबबूला हुए कि उन्हें सबक सिखाने के लिए वह अपनी मर्सेडीज रु कवाकर सड़क पर उतर आये. दरअसल बाइकर्स का यह ग्रुप लगातार उनकी कार के आसपास मंडरा रहा था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement