जमशेदपुर: पारडीह कालीमंदिर को बचाने की मुहिम में भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल उतर गये हैं. सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, विनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, अनिल मोदी समेत दर्जनों नेता मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती से मिले और उनकी बातें सुनीं.
इन नेताओं ने एनएचआइ द्वारा मंदिर के हिस्से को तोड़ने के लिए चोरी छिपे निशान लगाने की निंदा की. साथ ही महंत श्री सरस्वती को मंदिर बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और मंदिर बचाने के आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का भी आश्वासन दिया.
वहीं, कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने भी काली मंदिर पहुंचकर बाबा की बातें सुनी और मंदिर बचाने के लिए मदद का आश्वासन दिया. उधर, कांग्रेस के महामंत्री सुभाष उपाध्याय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि काली मंदिर के साथ कांग्रेस कमेटी खड़ी है.