17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों के सेल भी सीसीटीवी की निगरानी में

डीसी अमिताभ कौशल ने घाघीडीह जेल का किया निरीक्षण; बंदियों के रहने, खाने, मेडिकल सुविधा सहित सारी व्यवस्था से हुए रू ब रू जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंदियों की गतिविधियां अब सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जेल परिसर में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में मात्र 4 सीसीटीवी कैमरा […]

डीसी अमिताभ कौशल ने घाघीडीह जेल का किया निरीक्षण; बंदियों के रहने, खाने, मेडिकल सुविधा सहित सारी व्यवस्था से हुए रू ब रू
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंदियों की गतिविधियां अब सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जेल परिसर में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में मात्र 4 सीसीटीवी कैमरा कार्य कर रहे हैं.
शुक्रवार को घाघीडीह जेल का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जेल अधीक्षक को जल्द से जल्द जेल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, खराब जैमर व लगैज मशीन को ठीक कराने एवं अल्ट्रसाउंड के लिए अनुबंध पर ऑपरेटर, एक्स रे के लिए अनंबंध पर टेक्नीशियन तैनात करने का निर्देश दिया.
डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि जेल में व्याप्त संसाधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को दूर करने के लिए वे होम सेक्रेटरी से बात करेंगे. धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, एसओआर अनिल कुमार के साथ सुबह साढ़े ग्यारह बजे वे घाघीडीह जेल पहुंचे. डीसी ने सबसे पहले जेल में बंदियों की मुलाकाती व्यवस्था की जानकारी ली.
लगभग ढाई घंटे के निरीक्षण के दौरान डीसी ने जेल के एक-एक वार्ड का निरीक्षण किया. वे बंदियों के रहने, खाने, मेडिकल सुविधा सहित सारी व्यवस्था से रूबरू हुए. जेल में बने समानों की बिक्री बाहर में हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डीसी ने फाइलिंग व्यवस्था ठीक करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया.
डीसी ने दिया अनुबंध पर बहाली का निर्देश : जेल में बंदियों को उचित मेडिकल सेवा मिले इसके लिए अनुबंध पर अल्ट्रा साउंड मशीन के लिए टेक्नीशियन, डेंटल केयर में डॉक्टर की तैनाती करने को कहा. वर्तमान में 1410 बंदी पर मात्र एक डॉक्टर तैनात हैं.
बंदियों की रिहाई की आस जगी
आजीवन कारावास की सजा काट रहे 80 वर्ष के हो गये बंदी लाल सिंह सुंडी, गोला गगराई, गोपीनाथ गोप, परशुराम हांसदा की रिहाई के लिए डीसी ने जेल प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत ऐसे बंदियों की रिहाई के लिए डीसी ने आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.
गरीब बंदियों को फ्री में मिलेंगे वकील
गरीबी के अभाव में न्याय की फरियाद नहीं कर पाने वालों को जेल प्रशासन वकील मुहैया करायेगा, ताकि वे कोर्ट में अपील कर सके. शुक्रवार को घाघीडीह जेल निरीक्षण करने के दौरान डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने जेल प्रशासन को इस संबंध में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.
जल्द लगेगा 2 टेलीफोन
हेलो मैं घाघीडीह सेंट्रल जेल से श्याम बोल रहा हूं. जल्द ही बंदी जेल से अपने परिजनों को फोन कर जेल से बात कर सकेंगे. जेल में अवैध तरीके से मोबाइल फोन पर रोक लगाने के उद्देश्य से घाघीडीह जेल में 2 बेसिक फोन लगाया जायेगा. जहां से बंदी अपने परिजनों- रिश्तेदारों को फोन कर सकते है. तीन मिनट बंदियों को बात करने का मौका दिया जायेगा. बंदियों के बातचीत की रिकॉर्डिग की जायेगी.
इन बिंदुओं पर डीसी ने की जांच
बंदियों से मुलाकाती, रहन-सहन, जेल की व्यवस्था, सिक्यूरिटी, भोजन, जमानत, प्रशासनिक व्यवस्था, आर्थिक अभाव में बंदी की जमानत नहीं होने एवं अड़चन, महिला बंदियों की स्थिति, जेल में चल रहे रोजगारपूरक योजनाएं एवं सामग्री की बिक्री व्यवस्था, केश बुक एवं अन्य फाइल
क्या मिली कमी: सुरक्षा बल , सामग्री बिक्री की व्यवस्था, खराब जैमर, फाइलिंग ठीक नहीं थी
शहर में खुलेगा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल केंद्र व मुख्यालय
जमशेदपुर : शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक ग्रुप केंद्र और रेंज मुख्यालय खोला जायेगा. 165 एकड़ जमीन में एक ग्रुप केंद्र और रेंज मुख्यालय खोलने की योजना है. गृह विभाग के उप सचिव पूनम प्रभा पूर्ति ने इस संबंध में डीसी को पत्र लिखा है. मुसाबनी में अस्थायी भवन है. जहां जोनल ट्रेनिंग सेट कार्यरत है.
13 वाहनों पर लगा 65 हजार जुर्माना
जमशेदपुर. नेशनल परमिट वाहनों में डबल ड्राइवर की जांच शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान 13 वाहनों को जब्त किया. जिन पर पांच हजार की दर से कुल 65 हजार रु जुर्माना लगाया गया. जांच अभियान में मोबाइल दारोगा अजीत कुजूर, अमिताभ राय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें