18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ के कार्यकाल में हुई 4000 बहाली

रघुनाथ पांडेय की टीम ने की साप्ताहिक बैठक, उपलब्धियां गिनायीं, कहा वर्तमान यूनियन के समय ठेका मजदूरों की संख्या बढ़ी जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे की साप्ताहिक बैठक रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि रघुनाथ पांडेय ने सिक्यूरिटी विभाग में 37 कर्मचारी पुत्रों को नियोजन करवाया पर […]

रघुनाथ पांडेय की टीम ने की साप्ताहिक बैठक, उपलब्धियां गिनायीं, कहा
वर्तमान यूनियन के समय ठेका मजदूरों की संख्या बढ़ी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे की साप्ताहिक बैठक रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि रघुनाथ पांडेय ने सिक्यूरिटी विभाग में 37 कर्मचारी पुत्रों को नियोजन करवाया पर सत्ता पक्ष सुरक्षाकर्मियो को धोखा देने का इल्जाम लगा रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि रघुनाथ पांडेय व टीम ने 37 कर्मचारी पुत्र को सिक्युरिटी, 682 मैट्रिक पास कर्मचारी पुत्र को विभिन्न पद, एफटीए, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, आइटीआइ डिप्लोमा व अन्य में कुल 4000 लोगों को बहाल करवाया. वर्तमान यूनियन के कार्यकाल में ठेका मजदूरों की संख्या में वृद्धि हुई है.
वक्ताओं ने टय़ूब डिवीजन से 190 को सर्विस पूल, रोड ट्रांसपोर्ट से 55 को आउटसोर्स करने बैटरी नंबर 3 से 114 लोगों को बाहर करने का भी आरोप लगाया. बैठक में एसपी सिंह, अरविंद पांडेय, डीएस बाबरा, महेंद्र सिंह, एनके झा, सुनील सिंह, एसके झा, मंगलेश्वर सिंह, सीएस झा समेत अन्य उपस्थित थे.
पीएन सिंह डमी अध्यक्ष : सरोज कुमार सिंह
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के टय़ूब डिवीजन से कमेटी मेंबर सरोज कुमार सिंह ने कहा है कि पीएन सिंह को सत्ता पक्ष ने डमी अध्यक्ष घोषित कर रखा है क्योंकि उनकी मौजूदगी में डिप्टी प्रेसिडेंट ने अध्यक्ष के पावर ऑफ फंक्शन का उपयोग करते हुए प्रबंधन को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि यूनियन अध्यक्ष विहीन है.
उन्होंने कहा कि पीएन सिंह खेमा एक ओर जल्द चुनाव करवाने की बात कर रहा है पर दूसरी ओर जिला प्रशासन, श्रम विभाग को गुमराह कर चुनावलटकाने का प्रयास कर रहा है.
यूनियन प्रतिनिधिमंडल डॉ रामदास से मिला
जमशेदपुर.टीएमएच के बिष्टुपुर वाले गेट को खुलवाने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ रामदास से मिले. डॉ रामदास ने कहा कि किसी भी बड़े अस्पताल में एक ही गेट की व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि यूनियन की भावना से टॉप मैनेजमेंट को अवगत करवा देंगे. प्रतिनिधिमंडल में सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, सहायक सचिव सतीश सिंह, आरके सिंह व कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें