जमशेदपुर: साकची पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिये गये पांच साइबर कैफे के संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को अदालत में पेश कर दिया. जहां से सभी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया गये हैं. पुलिस ने आरोपियों पर भादवि की धारा 420, 468, 65, आइटी एक्ट-2000 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों में शाहरूख, सद्दामुल, खालिद सहित 5 शामिल हैं. इनके पास से पुलिस को जाली आधार, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्टिफिकेट आदि मिले थे. जिसके बाद इनके हार्ड डिस्क, मदर बोर्ड, प्रिटिंग मशीन, प्रिंटिंग कागज, इंक आदि जब्त कर लिये गये थे.
काफी समय से कर रहे थे कामत्नपुलिस के अनुसार सभी आरोपी लंबे समय से इस काम में जुड़े हुए थे. अब तक कितने लोगों को इन्होंने जाली दस्तावेज मुहैया कराये हैं इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. इनके द्वारा 100 से लेकर 1000 रुपये चार्ज कर जाली दस्तावेज मुहैया कराये जा रहे थे.
विभिन्न बिंदुओं पर हो रही जांच
पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.