17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी : बीडीओ

फोटो22 आरजेएन 1 – खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ते बच्चे.- बाल समागम कार्यक्रम का आयोजनप्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया. बाल समागम का प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इसके पश्चात संतोष कुमार प्रजापति ने […]

फोटो22 आरजेएन 1 – खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ते बच्चे.- बाल समागम कार्यक्रम का आयोजनप्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया. बाल समागम का प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इसके पश्चात संतोष कुमार प्रजापति ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. इस दौरान एक से पंचम वर्ग तक के बालक-बालिकाओं के लिए 100 मी, 200 मी व 400 मी दौड़, बोरा दौड़ व जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया. इसी तरह वर्ग षष्टम से अष्टम वर्ग तक के बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनमोहन महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ममता दुबे, बीआरपी रंगलाल सत्पथी, ऋषिकेश महतो, दिनेश महतो, मोतीलाल पान के अलावा कई विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें