जमशेदपुर: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन (एलआइएएफआइ) ने केंद्र सरकार की बीमा बिल के खिलाफ बिष्टुपुर हिंदुस्तान बिल्डिंग स्थित निगम की शाखा एक के समक्ष प्रदर्शन किया. केंद्रीय संगठन के आह्वान पर बीमा बिल के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किया गया.
इस संबंध में एलआइएएफआइ के अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र और महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि बीमा अधिनियम 1938 की धारा 44 एवं 45 को सरकार बहाल करे, बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स हटाया जाये, पॉलिसी मैच्युरिटी पर टैक्स नहीं लगे, बीमा पॉलिसियों पर बोनस बढ़ाया जाये, कमीशन पर आइआरडीए का गजट लागू हो, नयी बीमा योजनाओं का लागू करने, बीमा अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी एवं ग्रुप इंश्योरेंस की सीमा को बढ़ाया जाये, क्लब की सदस्यता को सरल बनाये जाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुमार, निमाई चंद्र दास, अजय कुमार झा, सदानंद मैती, कुशनु बोदरा, इंदरजीत सिंह समेत काफी सदस्य उपस्थित थे.