18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को सुरभि आयोजित कर रही है ‘कविता राजस्थान की’

(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनगर की साहित्यिक संस्था ‘सुरभि’ आगामी 25 जनवरी की शाम ‘कविता राजस्थान की’ शीर्षक से कवि सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें राजस्थान से आठ सर्वश्रेष्ठ कवि राजस्थानी रस-गंध की कविताएं प्रस्तुत करेंगे. सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद दोदराजका एवं सचिव चंद्रदेव सिंह राकेश ने बुधवार को होटल […]

(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनगर की साहित्यिक संस्था ‘सुरभि’ आगामी 25 जनवरी की शाम ‘कविता राजस्थान की’ शीर्षक से कवि सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें राजस्थान से आठ सर्वश्रेष्ठ कवि राजस्थानी रस-गंध की कविताएं प्रस्तुत करेंगे. सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद दोदराजका एवं सचिव चंद्रदेव सिंह राकेश ने बुधवार को होटल गंगा रिजेंसी में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का यह सत्रहवां कवि सम्मेलन है. उन्होंने बताया कि सुरभि विगत 16 वर्षों से होली के अवसर पर कवि सम्मेलनों का आयोजन करती रही है, जिसका नगरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. उन्होंने बताया कि आयोजन में विनीत चौहान (अलवर), बाबू बंजारा (बारां), अजातशत्रु (उदयपुर), सुनील ब्यास (कांकरोली), पार्थ नवीन (प्रताप गढ़), दिलीप शर्मा (जोधपुर) एवं डॉ कविता किरण (जोधपुर) आ रहे हैं जो हिंदी एवं राजस्थानी में हास्य, व्यंग्य, शृंगार एवं ओज की कविताएं प्रस्तुत करेंगे. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, करेंगे जबकि इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक सरयू राय विशिष्ट अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रवेश हालांकि नि:शुल्क होगा, किन्तु प्रवेश आमंत्रण पत्र के द्वारा ही होगा. प्रवेश पत्र के लिए सुरभि के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें