प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने उपायुक्त से की शिकायत, निलंबन व उच्चस्तरीय जांच की मांग
जमशेदपुर : सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत की गयी है. उपायुक्त कार्यालय में दिये ये पत्र के मुताबिक शिकायत कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र–छात्राओं ने की है. उन्होंने डॉ सिंह समेत एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
उन्होंने डॉ सिंह को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. विद्यार्थियों ने कहा है कि डॉ सिंह के साथ ही शिक्षक डॉ दासगुप्ता भी अपनी मनमानी करते थे. इसमें अंतिम वर्ष के एक छात्र और एक छात्र उन्हें सहयोग करते हैं. गत दिनों एक मामला प्रकाश में आने के बाद डॉ दासगुप्ता को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया.
शिकायत पत्र की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति, राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गयी है. पत्र सौंपने वालों में नीलिमा, गीतिका, शिप्रा पांडेय, जयश्री, प्रीति कुमारी, अनिका खान, गजाला, नेहा, पूजा, सबा करीम, अभिषेक, अमेश एवं अन्य शामिल हैं.
हमें पत्र की जानकारी भी नहीं
शिकायतकर्ता के रूप में जिन विद्यार्थियों का नाम अंकित है, उनमें शामिल उमेश कुमार, नीलिमा, पूजा, नेहा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह की उपायुक्त से शिकायत की गयी है. हमें तो इसकी जानकारी भी नहीं है. इस संबंध में आप हमसे क्या फालतू सवाल कर रहे हैं.
यदि ऐसा किसी दूसरे ने किया है, तो हमसे क्यों सवाल पूछ रहे हैं. रहीं बात शिकायत पत्र सौंपनेवालों में हमारा नाम अंकित होने की, तो यह गलत हैं. हमें इसकी जानकारी नहीं है.