प्रतिनिधि, जादूगोड़ामामला : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पोंडाकोचा का मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पोंडाकोचा के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को तीन वित्तीय वर्ष र् (2012-13, 13-14 तथा 14-15) से छात्रवृति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. छात्रवृत्ति योजना का लाभ नही मिलने से अभिभावकों में रोष है . जिसके कारण शिक्षकों को उनके कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पोंडाकोचा द्वारा वर्ष 2012-13 में छात्रवृति के लिए 38 ,वर्ष 2013-14 में 37 , वर्ष 2014-15 में 38 विद्यार्थियों का आवेदन दिया गया था। परंतु विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का लाभ नही मिला हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैकुंठ महतो ने बताया कि इस वर्ष 2014-15 का फार्म भराया जा रहा है. साथ ही बच्चों का अकाउंट खुलवाया जा रहा है. अब छात्रवृत्ति के सभी कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं. प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक गुरुचरण बोदरा ने बताया कि 2011-12 का फॉर्म रांची सेंशन के लिए भेज दिया गया है, राशि आते ही बच्चों में वितरित कर दी जायेगी.
Advertisement
पोंडाकोचा उप्रा विद्यालय के बच्चों को नहीं मिल रही है छात्रवृत्ति
प्रतिनिधि, जादूगोड़ामामला : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पोंडाकोचा का मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पोंडाकोचा के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को तीन वित्तीय वर्ष र् (2012-13, 13-14 तथा 14-15) से छात्रवृति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. छात्रवृत्ति योजना का लाभ नही मिलने से अभिभावकों में रोष है . जिसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement