Advertisement
साकची : मॉल की लिफ्ट में बच्ची से छेड़खानी
जमशेदपुर : साकची स्थित एक शॉपिंग मॉल की लिफ्ट में नौ वर्ष की बच्ची के साथ वहां के कर्मचारी ने छेड़खानी की. जानकारी के बाद बच्ची के परिवार वालों ने कर्मचारी की मॉल के अंदर पिटाई की. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कर्मचारी को अपने कब्जे में लिया. घायल कर्मचारी का इलाज एमजीएम अस्पताल में […]
जमशेदपुर : साकची स्थित एक शॉपिंग मॉल की लिफ्ट में नौ वर्ष की बच्ची के साथ वहां के कर्मचारी ने छेड़खानी की. जानकारी के बाद बच्ची के परिवार वालों ने कर्मचारी की मॉल के अंदर पिटाई की. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कर्मचारी को अपने कब्जे में लिया. घायल कर्मचारी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.
उसे साकची थाना में हिरासत में रखा गया है. कर्मचारी ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है. समाचार लिखे जाने तक बच्ची के परिवार वालों की तरफ से साकची थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
यह है मामला
पुलिस व परिवारवालों के मुताबिक रविवार की शाम बच्ची मां के साथ शॉपिंग करने के लिए मॉल में आयी थी. शॉपिंग के दौरान कुछ सामान ऊपर छूट गया था. बच्ची चौथी मंजिला पर से लिफ्ट में सामान लेकर नीचे उतर रही थी. इस बीच लिफ्ट में उक्त कर्मचारी भी घुस गया और छेड़खानी की. लिफ्ट से नीचे आकर बच्ची ने मां को जानकारी दी.
बच्ची की मां ने मॉल के शिकायत नंबर पर जानकारी मालिक को दी और घर चली गयी. बच्ची की मां ने घर पहुंच कर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 20 की संख्या में परिवार के लोग साकची मॉल पहुंचे. मॉल के मैनेजर ने शिकायत के मुताबिक कर्मचारी को बुलाया. बच्ची ने कर्मचारी को पहचान लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को अस्पताल ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement