Advertisement
आदित्यपुर : एनआइटी में सीबीआइ की दबिश
आदित्यपुर : सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) के अधिकारियों से पूछताछ की. रांची से आयी सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम संस्थान में दिनभर रही और संस्थान परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो की जांच-पड़ताल की. निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीबीआइ की टीम यहां […]
आदित्यपुर : सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) के अधिकारियों से पूछताछ की. रांची से आयी सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम संस्थान में दिनभर रही और संस्थान परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो की जांच-पड़ताल की.
निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीबीआइ की टीम यहां पहुंची है. एनआइटी के डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट), प्रोफेसर इंचार्ज प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के अलावा संस्थान के असिस्टेंट इंजीनियर और सीपीडब्ल्यूडी के दो अभियंताओं से संस्थान परिसर स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ की गयी. इस दौरान सीबीआइ ने कई कागजात भी जब्त किये.
फोटोग्राफी भी हुई: सूत्रों ने बताया की सीबीआइ को संस्थान परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसी मामले को लेकर सीबीआइ की टीम ने संस्थान के असिस्टेंट इंजीनियर के अलावा सीपीडब्ल्यूडी के दो असिस्टेंट इंजीनियरों से पूछताछ की. उन्हें साथ लेकर सभी साइटों पर गयी और वहां की फोटोग्राफी की गयी.
पूर्व में भी सीबीआइ के पास पहुंचे हैं संस्थान के कई मामले: एनआइटी (पूर्व में आरआइटी) के कई मामलों में सीबीआइ की जांच हो चुकी है. वर्षो पूर्व नामांकन में मेधा घोटाला की सीबीआइ जांच हुई थी.
इसके बाद फर्नीचर व कम्प्यूटर खरीद के मामलों में भी सीबीआइ जांच हुई थी. हाल के दिनों में शिक्षकों की पदोन्नति से संबंधित कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत गड़बड़ी होने की शिकायत की जांच सीबीआइ कर रही है.
सौ करोड़ की लागत से हो रहा है निंर्माण कार्य: एनआइटी परिसर में करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से कई काम करवाये जा रहे हैं. सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाये जा रहे इन कामों में कुल 1500 बेड वाले दो नये छात्रवास के निर्माण के साथ पुराने छात्रवासों की मरम्मत व सड़क निर्माण आदि का काम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement