जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर गुरुवार को संविधान संशोधन कमेटी की बैठक हुई. इसमें निर्वाचन सीट तय करने पर चर्चा हुई. एमओआर के संबंध में भी बातचीत हुई.
बैठक में उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम को निर्वाचन सीटों का फॉर्मेट दिखाना था. चूंकि, रमजान का महीना चल रहा है और श्री आलम को नमाज अदा करने जाना था, इस कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी. अब शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें सीटों के निर्धारण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिखाया जायेगा. कमेटी मीटिंग में प्रेजेंटेशन पास होने के बाद उसे वार्षिक आमसभा में दिखाया जायेगा.
इस संबंध में संविधान संशोधन कमेटी के संयोजक बीके डिंडा ने बताया कि संविधान संशोधन के मुद्दे पर लगातार बातचीत चल रही है. मुख्य परेशानी सीटों के निर्धारण की है. इसमें ही देर होती है और हमेशा कोर्ट-कचहरी का चक्कर होता है. इसको रोकने के लिए पहले सीटों का निर्धारण या पैमाना तय कर दिया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में परेशानी नहीं हो.