जमशेदपुरः जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट(जैट) की परीक्षा पांच जनवरी को होगी. इसके पैटर्न में भी इस बार बदलाव किया गया है. इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 12 अगस्त से 22 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करवा लेना होगा.
परीक्षा के लिए देश में 44 जबकि विदेशों में तीन केंद्र(काठमांडू, ढाका, दुबई) बनाये गये हैं. इस बार उदयपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया हो. पिछले साल जैट के जरिये एक्सएलआरआइ के अलावा देश के कुल 106 बी स्कूलों ने उम्मीदवारों का दाखिला अपने कॉलेजों में लिया था. इसमें चेन्नई के एलआइबीए ,बेंगलुरु के एक्सआइएमइ, भुवनेश्वर के एक्सआइएम, मणिपाल के टीएपीएमआइ, गोवा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट समेत कई अन्य संस्थान शामिल हैं.